यदि अन्ना की शादी हो गई होती तो यह आंदोलन कभी न होता। क्योंकि, तब मामला कुछ ऐसा होता
यदि अन्ना की शादी हो गई होती तो यह आंदोलन कभी न होता। क्योंकि, तब मामला कुछ ऐसा होता-
1. कहां जा रहे हो ?
2. अकेले तुम्हें ही पड़ी है अनशन में जाने की ?...
3. ये केज़रीवाल का साथ छोड़ो
4. वो बाल कटी वाली लड़की कौन है ? बार-बार बगल में आकर बैठती है !
5. शाम तक आ जाओगे न ?
6. पहुंचते ही फोन करना…वगैरह वगैरह..
7. बिजली के बिल देने के पैसे नहीं हैं और आप लोकपाल बिल ले आए हो ?
8. ये केज़रीवाल तुम्हें मरवाएगा !
9. मुन्ना के लिए दो चार फ्री की टोपी ले आना
No comments:
Post a Comment